टोहाना में मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर लगाया
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गांव तलवाड़ा स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने माथा टेककर प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की अरदास की। बराला ने झाड़ू लगाकर गांव में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इसके अलावा सांसद ने गांव में स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा टोहाना के नागरिक अस्पताल में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और 130 लाभार्थियों को नजर के चश्मे वितररित किए। कार्यक्रम में विशेष चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी जांच की और महिलाओं को संतुलित आहार एवं बेहतर जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। इस मैके पर एसडीएम आकाश शर्मा, सीएमओ डॉ. एमएस भादू, मेजर डॉ. शरद टूली, एसएमओ डॉ. कुणाल, डॉ. सन्नी, डॉ. नीरज, डॉ. राजीव, रमन मडिया व रिंकू गर्ग मौजूद थे। इसके अतिरिक्त चिकित्सा संस्थान मानव सेवा संगम हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष बराला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान करने वाला व्यक्ति न केवल एक मरीज की जिंदगी बचाता है बल्कि परिवार को भी नया जीवन देता है।