मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिवाह गौशाला में पौधारोपण अभियान का प्रधान रविंद्र कादियान ने किया शुभारंभ

पानीपत की चौटाला रोड स्थित कर्मयोगी श्रीकृष्ण गौशाला सिवाह में रविवार को पौधारोपण अभियान का गौशाला प्रधान रविंद्र कादियान ने फलों के पौधे लगाकर शुभारंभ किया। रविंद्र कादियान ने बताया कि गौशाला की साथ लगती खाली पड़ी दो एकड़ जमीन...
पानीपत की सिवाह गौशाला में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते प्रधान रविंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

पानीपत की चौटाला रोड स्थित कर्मयोगी श्रीकृष्ण गौशाला सिवाह में रविवार को पौधारोपण अभियान का गौशाला प्रधान रविंद्र कादियान ने फलों के पौधे लगाकर शुभारंभ किया।

रविंद्र कादियान ने बताया कि गौशाला की साथ लगती खाली पड़ी दो एकड़ जमीन में वन विभाग के सहयोग से करीब 1500 पौधे और गौशाला के खेतों में करीब 500 पौधे लगाये जाएंगे। इसमें फलों के आम, अमरूद, आंवला, जामुन व अनार आदि और छायादार पौधे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गौशाला समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये पहले भी पौधारोपण किया जाता रहा है और अब एक बार में ही दो हजार पौधे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को पहले दिन करीब 50 पौधे लगाये गये हैं और 10-12 दिनों में सभी दो हजार पौधे लगा दिये जाएंगे। रविंद्र कादियान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण ही सबसे बेहतर विकल्प है। इसलिए सभी लोगों को कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर गौशाला के उपप्रधान मनोज गोयत, महासचिव राजबीर कादियान, कैशियर प्रवीन शर्मा, सहसचिव सोमदत्त शर्मा व एकाउंटेंट दीपक कादियान आदि ने भी पौधारोपण किया।

Advertisement

Advertisement