ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचतत्व में विलीन हुए गांव भिवानी रोहिल्ला के जवान सचिन रोहिल

He was martyred while saving a person in Bharali river of Assam
हिसार में शहीद सचिन रोहिल को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते विधायक रणधीर पनिहार, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनुभूति भारद्वाज व अन्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 17 अप्रैल (हप्र) : जिले के गांव भिवानी रोहिल्ला के जवान सचिन रोहिल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला में अंतिम विदाई दी गई। जवान सचिन रोहिल असम के सोनितपुर जिले के भालुकपोंग में भराली नदी में एक सिविलियन को डूबने से बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

जवान सचिन रोहिल को इन नेताओं ने दी श्रद्दांजलि

विधायक रणधीर पनिहार, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के तौर पर युवा भाजपा नेता संजीव गंगवा, फ्लाइट लेफ्निेंट अनुभूति भारद्वाज, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल बिढान ने शहीद सचिन रोहिल को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि स्वर्गीय सचिन रोहिल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

Advertisement

शहीद सचिन रोहिल के छोटे भाई सागर ने बताया कि सचिन भारतीय वायुसेना में 11 एयर विंग में असम के जिला तेजपुर में तैनात थे। सचिन किसी सिविलियन को बचाने के लिए नदी में कूद गए थे। सचिन रोहिल का जन्म 23 मार्च 2002 को हुआ था। सचिन वायु सेना में एक जनवरी 2020 को भर्ती हुआ था। शहीद सचिन रोहिल अपने पीछे मां तथा भाई को छोड़ गए है। उनके पिता की एक सड़क दुर्घटना में पहले ही मृत्यु हो चुकी है। शहीद सचिन रोहिल को वायु सेना और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।

जवान सचिन रोहिल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये लोग भी

अंतिम संस्कार पर तेजपुर असम के वारंट अधिकारी मुकनाराम चौधरी, वायु सेना के जूनियर वारंट अधिकारी सतीश कुमार, हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नसीब खान, जिला सैनिक बोर्ड के सूबेदार सोमबीर, संतलाल, कर्ण सिंह ढाका, एच चौधरी, जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, भूप सिंह खीचड़, सरपंच बलजीत रोहिल, शमीम शर्मा, नीलम प्रभा, भारत भूषण शर्मा, नरेश नैन सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के सरपंच, गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

शहीद जवान सत्यजीत का बिना राजकीय सम्मान संस्कार, सलामी देने नहीं पहुंची आर्मी

 

Advertisement
Tags :
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवाजवान सचिन रोहिलफ्लाइट लेफ्निेंट अनुभूति भारद्वाजवायु सेना के जूनियर वारंट अधिकारी सतीश कुमारवारंट अधिकारी मुकनाराम चौधरीविधायक रणधीर पनिहारसचिन रोहिलहरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नसीब खान