Hayana News-सरकार पंजाब की तर्ज परलागू करे एक विधायक-एक पेंशन नीति : राजेश सिडाना
शाहाबाद मारकंडा, 18 मार्च (निस)विकास मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश सिडाना एवं क्षेत्र के वरिष्ठ राजनेता प्रदीप शर्मा ने आज हरियाणा सरकार को एक अत्यावश्यक सुझाव देते हुए मांग की है कि हरियाणा एक हरियाणवी एक का नीतिगत उद्घोष...
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 18 मार्च (निस)विकास मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश सिडाना एवं क्षेत्र के वरिष्ठ राजनेता प्रदीप शर्मा ने आज हरियाणा सरकार को एक अत्यावश्यक सुझाव देते हुए मांग की है कि हरियाणा एक हरियाणवी एक का नीतिगत उद्घोष देने वाली वर्तमान भाजपा सरकार इसके साथ अतिरिक्त यह शब्द भी जोड़े कि पूर्व व वर्तमान विधायकों की पेंशन एक व पंजाब की तर्ज पर एक एमएलए एक पेंशन नीति लागू करे और इसे चालू विधानसभा सत्र में लागू करवाए जो तर्कसंगत, न्यायसंगत व सामयिक जरूरत भी है।
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि वह इस ओर ध्यान दें तथा साहसिक निर्णय लेते हुए इस नीति को लागू करें। विधायकों द्वारा एक बार से अधिक की ली जाने वाली पेंशन राजस्व पर अनावश्यक, तर्कहीन, अन्यायपूर्ण व गैर वाजिब बोझ है। यदि राजनीति सेवा है तो क्या एक बार पैंशन मिलना संतोषजनक नहीं? इससे टैक्स की बचत होगी व उन्नति के द्वार भी खुलेंगे।
Advertisement
Advertisement