मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दसवीं के छात्रों की सफलता की कामना के लिए हवन

अम्बाला शहर, 15 फरवरी (हप्र) स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को परीक्षाओं में आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ सफलता की कामना के लिए दसवीं के विद्यार्थियों के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन...
अम्बाला शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हवन में आहुति डालते विद्यार्थी एवं अध्यापक। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 15 फरवरी (हप्र)

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को परीक्षाओं में आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ सफलता की कामना के लिए दसवीं के विद्यार्थियों के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक एवं आध्यात्मिक बल का संचार किया गया। हवन में पंडित नवीन आर्य ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर विद्यार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ़ राधारमण सूरी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के नियमों का पालन करने, अनुशासित रहने और कठिन परिश्रम के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा दिखाए सत्य, कर्मठता और ईमानदारी के मार्ग पर चलते हुए डीएवी के विद्यार्थी हर परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे और अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। स्वामी दयानंद जयंती पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में पिछले कई दिनों से वेद प्रचार, नैतिक शिक्षा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में परीक्षा पूर्व यह हवन आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थियों को न केवल विद्या का बल मिले बल्कि वे स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्रहित में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

Advertisement

Advertisement
Show comments