मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव नाचरौन में हवलदार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रादौर, 27 अप्रैल (निस)6 राजपूत 10-आरआर बटालियन के हवलदार रविंद्र सिंह राणा निवासी नाचरौन की बीमारी के चलते मौत हो गई। हवलदार रविंद्र सिंह राणा कश्मीर के डोडा में कुछ वर्षों से तैनात थे। उनका पहले अंबाला, पंचकूला व दिल्ली...
रादौर में रविवार को शहीद हवलदार रविंद्र सिंह राणा को सलामी देते सेना के जवान। -निस
Advertisement
रादौर, 27 अप्रैल (निस)6 राजपूत 10-आरआर बटालियन के हवलदार रविंद्र सिंह राणा निवासी नाचरौन की बीमारी के चलते मौत हो गई। हवलदार रविंद्र सिंह राणा कश्मीर के डोडा में कुछ वर्षों से तैनात थे। उनका पहले अंबाला, पंचकूला व दिल्ली के सैनिक अस्पताल में लगभग सवा 2 महीने से इलाज चल रहा था। इस दौरान गंभीर इंफेक्शन के चलते उनका सैनिक अस्पताल दिल्ली में निधन हो गया।

रविवार की दोपहर को उनका पार्थिव शव गांव नाचरौन लाया गया। इससे पूर्व उनका शव जब शहर में त्रिवेणी चौक पर पहुंचा, तो क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने वीर सैनिक हवलदार रविंद्र सिंह राणा को नम आंखों से श्रद्धांजलि भेंट की। इसके उपरांत उनका गांव नाचरौन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान अंबाला कैंट से आए लगभग 25 सैनिकों ने उन्हें सलामी देकर नमन किया। अंतिम संस्कार के दौरान क्षेत्र के भारी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।

Advertisement

हवलदार रविंद्र सिंह राणा (फाइल फोटो)

मृतक हवलदार रविंद्र सिंह राणा के ताऊ राजपाल सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह 2010 में राजपूत रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। जो सैनिक के तौर पर डोडा, मेरठ, पुंछ, राजौरी व अन्य स्थानों पर तैनात रहा। हवलदार रविंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ सैनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था। हवलदार रविंद्र सिंह राणा 2 बच्चों का पिता था। उनकी बड़ी बेटी अनुष्का डीएवी स्कूल रादौर में छठी कक्षा की छात्रा है जबकि 7 वर्षीय बेटा भानुप्रताप इसी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है।

Advertisement
Show comments