मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर तिगड़ाना में हवन यज्ञ एवं भंडारा

Havan Yagna and Bhandara at Baba Paramhans Latadhari Temple, Tigrana
Advertisement

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) : तिगड़ाना के बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर में वार्षिक मेला उत्सव के पहले दिन सोमवार को हवनयज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। दूर दराज से आए संतगणों व श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

बाबा परमहंस मेला उत्सव का शुभारंभ

मेला उत्सव का शुभारंभ दरबार पूजा के साथ शुरू हुआ। पूजा के उपरांत संत समागम भी हुआ। संत समागम व पूजा में भिवानी हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम से महंत चरणदास महाराज, ध्यानदास महाराज सहित अनेक संतों ने शिरकत की। वार्षिक मेला उत्सव पर मंदिर में देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सजाया और स्वच्छ पर्यावरण के लिए एक कुंडीय हवन भी किया।

Advertisement

इस मौके पर परमदीप सिंह और कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने कहा कि बाबा परमहंस लटाधारी की देशभर में मान्यता है। गांव के लोग चाहे विदेश में रहते हों लेकिन वे आज के दिन बाबा के दरबार को याद करते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में साधु संतों का विशेष महत्व है। उनकी तपस्या से मानव जाति का भला होता है। बाबा परमहंस का आशीर्वाद सभी पर बना रहता है। बाबा की पूजा में शामिल ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हमें भाईचारे, सद्भावना और धार्मिकता से जोड़ते हैं। यहां देश भर में रहने वाले लोग दरबार में आते हैं और बाबा के दरबार मे मस्तक नवाते हैं। बाबा उनके मन की कामना को पूर्ण करता है।

इस अवसर पर एचपीएससी की पूर्व सदस्य नीलम सिंह, दीपक बंसल, शिवशंकर कसेरा, आनन्द बसिया, डॉ. ब्रजपाल पप्पू, महाबीर सोनी, जेके शर्मा, मामन चन्द प्रजापति, सूर्यप्रताप सिंह, आदित्य शर्मा, दीपा तंवर, धीरज अखरिया, अजित बामला, बसन्त महेरा, बिशन परमार, डॉ. सुनील, तकदीर ग्रेवाल, अमित सोनी, पार्षद सुदामा तंवर, बिल्लू बादशाह, अनिल परमार तिगड़ाना, बिल्लू तंवर, अनिल बापोड़ा सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।

 

Advertisement
Tags :
BhandaraHavan Yagnaबाबा परमहंस
Show comments