भाजपा राज में हरियाणा की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट : सुल्तान जडौला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने भाजपा की प्रदेश सरकार को विफल बताते हुए कहा कि आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। मनीषा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया। मनीषा हत्याकांड के बाद हर परिवार अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए और उसके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। पूर्व विधायक ने मांग की कि सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के साथ मनीषा हत्याकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े कदम उठाए।