Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा की पहली स्मॉर्ट आंगनवाड़ी शुरू, एआई तकनीक से सीखेंगे नौनिहाल

डिजिटल स्मॉर्ट बोर्ड, एआई बेस्ड लर्निंग आदि से लैस होगी आंगनवाडी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के गांव खुबडू में शुरू हुई आंगनवाड़ी में विधायक देवेंद्र कादियान को डिजिटल स्मॉर्ट बोर्ड पर एआई तकनीक की वर्किंग की जानकारी देती ट्रेनर। साथ हैं डॉ. जोगेंद्र धनखड़।-हप्र
Advertisement
सोनीपत के गांव खुबडू में प्रदेश की पहली स्मॉर्ट आंगनवाड़ी शुरू की गई है। शिक्षा को नयी दिशा देने वाली पहल की गई है। गांव निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जोगेंद्र धनखड़ ने अपने पैतृक घर को स्मॉर्ट आंगनवाड़ी प्ले स्कूल में बदल दिया। यह मॉडल आंगनवाड़ी अब आईसीडीएस हरियाणा विभाग को समर्पित की गई है। इसका संचालन धनखड़ फाउंडेशन पहला कदम द्वारा किया जाएगा। यह हरियाणा की पहली स्मॉर्ट आंगनवाड़ी होगी।

सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान और आरटीएन प्रशांत राज शर्मा ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जोगेंद्र धनखड़ ने की। यह परियोजना सोनीपत जिले ही नहीं, पूरे हरियाणा की पहली स्मॉर्ट आंगनवाड़ी मानी जा रही है।

Advertisement

मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने कहा कि ऐसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त संस्थाएं गांवों में शिक्षा की तस्वीर बदल सकती हैं। उन्होंने डॉ. धनखड़ को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि वे ऐसे प्रयासों को हमेशा समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि स्मॉर्ट आंगनवाड़ी को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।

पैतृक घर को बेचने की बजाय शुरू की स्मॉर्ट आंगनवाड़ी शुरू

डॉ. जोगेंद्र धनखड़ ने बताया कि वे करीब 25 साल से गन्नौर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। पैतृक घर को बेचने के कई प्रस्ताव आए, लेकिन उन्होंने इसे माता-पिता के नाम से गांव के बच्चों को समर्पित करने का फैसला लिया। आंगनवाड़ी में डिजिटल स्मॉर्ट बोर्ड, एआई बेस्ड लर्निंग, इंटरनेट कनेक्शन, इनवर्टर सुविधा, रंगीन और बाल-अनुकूल कक्षाएं तैयार की गई हैं। उम्र के अनुसार गतिविधियां, खिलौने और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऊपर मंजिल पर एक हाल बनाया गया है, जहां स्टडी सेंटर शुरू किया जाएगा। यहां गांव की बेटियां पढ़ाई कर सकेंगी।

 प्रदेश की पहली स्मॉर्ट आंगनवाड़ी शुरू

इस मौके पर डॉ. जोगेंद्र धनखड़ के पिता सेना से सेवानिवृत रिचपाल धनखड़, मां ओमपति, डॉ. मंजू धनखड़, विश्रुति धनखड़, डॉ. पूनम, डॉ. योगेंद्र, सीडीपीओ निर्मला, सुपरवाइजर मीनाक्षी, अमित बत्रा, योगेश कौशिक, रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष बसंल, सरोज चौधरी, अनिल जैन आदि भी मौजूद रहे।

सोनीपत को मिली 10 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Advertisement
×