मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘हरियाणा के विकास की पंजाब में भी चर्चा’

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने गांव डिंडोली में 3.5 करोड़ के विकास कार्यों को दी मंजूरी
नरवाना के डिंडोली में कैबिनेट मंत्री बेदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -निस
Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नरवाना की जनता ने गत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाते हुए उन पर जो विश्वास जताया उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों में भी है। कृष्ण बेदी विधानसभा हलका के गांव डिंडोली में आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने गांव में वाल्मीकि चौपाल तथा जिम्म हॉल का शिलान्यास किया। इनके निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये खर्च आएंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने लगभग 2 करोड 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों के भी घोषणा की। साथ ही, ग्राम पंचायत को 51 लाख रुपये अतिरिक्त अनुदान देने के लिए भी कहा। कैबिनेट मंत्री द्वारा मंजूर किए गए विकास कार्यों में वाल्मीकि समुदाय के लिए मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण, स्कूल में शैड, ई- लाईब्रैरी भवन, तालाब ओवरफलो होने के कारण नाला बनवाने बारे, प्राचीन भवन व अन्य सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यकरण इत्यादि करीब एक दर्जन मांग शामिल है। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि 17 अगस्त का दिन नरवाना वासियों के लिए विकास के मामले में वरदान साबित होगा। इस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इलाकावासियों का आभार जताने और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की हलका को सौगात देने के लिए पहुंच रहे है। उन्होंने ग्रामीणों काे ज्यादा से ज्यादा संख्या में 17 अगस्त को नरवाना पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने का आह्वान किया। गांव में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों के साथ झुला- झुलकर तीज उत्सव मनाया और छोटे- छोटे बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर सरपंच परमजीत कौर, दर्शन सिधू, मेजर सिंह, संत राम, सोनू, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, विशाल मिर्धा, नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा एडवोकेट, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहन लाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सुरेश पांचाल, भगवती प्रसाद बागड़ी, मनोज कुमार, संजय बल्हारा, जसबीर नैन, विकेश तागरा, धर्मवीर बात्ता, अनिल शर्मा, राकेश जांगड़ा, पुरुषोत्तम आर्य, नरेश शर्मा, सुनीता भयान, ज्ञानाराम शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रणधीर कश्यप, सत्यवान बेदी, ज्योति अरोड़ा, पूनम शर्मा, मोनिका मित्तल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित

जिला रेडक्रॉस सोसायटी जींद एवं सरकारी ब्लड बैंक जींद के आह्वान पर संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। संत निरंकारी भवन में आयोजित इस शिविर में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व अध्यक्षता टोहाना के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने की। कैबिनेट मंत्री ने बैज लगाकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में करीब 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई परोपकार एवं पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। कैबिनेट मंत्री ने आयोजकों का भी आभार जताया। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज रमन नागपाल, संयोजक रोशन लाल, क्षेत्रीय संचालक सतीश, संचालक अशोक कुमार सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। स्वागत मिशन ने संयोजक रोशन लाली एवं सतीश शर्मा सेवादार क्षेत्रीय संचालक द्वारा मंत्री महोदय को मिशन का साहित्य भेंट कर सम्मानित किया। शिविर के दौरान सत्संग का भी आयोजन किया गया।

Advertisement