हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन को ओलंपिक संघ से मिली मान्यता
हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन को हरियाणा ओलंपिक संघ की मान्यता मिल गई है। इस उपलब्धि के उपलक्ष में एसोसिएशन के तत्वावधान में कुरुक्षेत्र रोड स्थित आर्यन इंटरनेशनल स्कूल पर पांचवीं दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आयुष विभाग की जिला अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन मैनेजर रामचरण ने किया। एसोसिएशन के प्रधान प्रद्युमन सिंह आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि निर्णायक मंडल में गुलशन शर्मा और संजू आर्य शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. शकुंतला दहिया ने कहा कि विजेता खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं, लेकिन असली सफलता सभी प्रतिभागियों की है जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेकर योग के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई। नियमित योगाभ्यास से बच्चों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। प्रधान प्रद्युमन सिंह आर्य ने कहा कि अब ओलंपिक संघ की मान्यता से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और करिअर के अवसर मिलेंगे। सरकारी व निजी स्कूलों में योग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और ग्रामीण व्यायामशालाओं को भी लाभ होगा। कोषाध्यक्ष बदन सिंह आर्य ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को नशे और बुराइयों से दूर रखते हैं तथा उनका मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास सुनिश्चित करते हैं। प्रतियोगिता में अशोक मित्तल, जसवीर सिंह, मीरा, मनीषा वालिया, रूपिंदर कौर, शैलेंद्र आर्य सहित कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।