Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-गांव तिलोकेवाला में भिड़े दो गुट, 6 घायल

एचएसजीपीसी चुनाव की रंजिश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कालांवाली, 21 जनवरी (निस)

घायल सुखदेव
घायल तलविंदर

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के एक दिन बाद गांव तिलोकेवाला में चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों गुट जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला और कुलदीप सिंह फग्गू गुट के समर्थक हैं। झड़प के बाद दोनों पक्ष के तीन-तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल सुखेदव सिंह व तलविंदर सिंह की हालत को देखते हुए सिरसा रेफर कर दिया।

Advertisement

वहीं अस्पताल में समर्थकों के एकजुट होने की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस, डायल 112 टीम और सीआईए कालांवाली की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

घायल तलविंदर सिंह निवासी गांव तिलोकेवाला ने बताया कि वह किसी काम से बाइक पर शहर कालांवाली की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसका बाइक पंचर हो गया और वह बाइक के साथ पैदल आ रहा था। जैसे ही वह सुखदेव सिंह के घर के पास पहुंचा तो सुखदेव सिंह, उसके पिता मक्खन सिंह और बलकरण सिंह ने तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

गांववासी की सूचना पर जब उसके पिता गुरजंट सिंह व चाचा मेवा सिंह अस्पताल भर्ती करवाने के लिए मौके पर पहुंचे तो इन्होंने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और हमसे गाली-गलौच करने के साथ बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को भी गालियां दी।

वहीं, घायल सुखदेव सिंह निवासी गांव तिलोकेवाला ने बताया कि वह और उसके पिता घर के बाहर थे, उसी समय तिलोकेवाला गुट का तलविंदर सिंह आया और उस पर कस्सी से वार कर दिया। इसके अलावा तिलोकेवाला गुट के कई अन्य लोग भी आ गए और उन पर हमला कर दिया। सुखदेव सिंह ने बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला पर हमलावर भेजने का आरोप लगाया है।

भाईचारा बनाये रखें : कुलदीप फग्गू

घटना का पता चलते ही वार्ड नंबर 36 हलका रोड़ी से एचएसजीपीसी चुनाव जीते कुलदीप सिंह फग्गू अपने गुट के घायल सुखदेव सिंह का हाल-चाल जानने तुरंत कालांवाली अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हार की बौखलाहट है। हार-जीत होती रहती है। हमें आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए।

एक पक्ष की तरफ से शिकायत आई है। दूसरे पक्ष में पुलिस घायल के बयान दर्ज करने गई हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- संदीप धनखड़, डीएसपी कालांवाली

Advertisement
×