कोयल पर्यटन केंद्र में हर्षोल्लास से मनाया हरियाणा टूरिज्म डे
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करने और आम जनमानस को पर्यटन के महत्व से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ‘हरियाणा टूरिज्म डे’ इस बार कैथल जिले के प्रतिष्ठित कोयल पर्यटन केंद्र में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी डॉ. सीबी सैनी कार्यक्रम में मुखय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कोयल कॉम्प्लेक्स के मैनेजर जगमहेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कोयल कॉम्प्लेक्स प्रांगण में पौधारोपण के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि सहित कोयल स्टाफ के सभी स्टाफ सदस्य शामिल हुए। यह पौधारोपण हरियाणा सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया। डॉ. सैनी सहित कोयल कॉम्प्लेक्स के समस्त स्टाफ ने परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंदाना गेट की छात्राओं ने कोयल परिसर को रंगोली से सजा दिया। इन रंगोलियों में बेटी है तो कल है, स्टॉप रेप, स्टॉप वॉयलेंस, गिव जस्टिस टू हर, सेव गर्ल्स जैसे सशक्त सामाजिक संदेशों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सीबी सैनी ने इस अवसर पर टूरिज्म डे की बधाई देते हुए कहा, ‘कोयल पर्यटन केंद्र मेरा अत्यंत प्रिय स्थल है।’ उन्होंने यह भी बताया कि 4 फरवरी, 1985 को कोयल कॉम्प्लेक्स की स्थापना की गई थी और तब से यह पर्यटन स्थल कैथल ही नहीं, पूरे हरियाणा में अपनी पहचान
बनाए हुए है। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश सैनी, कोयल पर्यटन केंद्र से शीशपाल, रामभूल, अनुराग, सूबे सिंह, कर्णा, जोरा सिंह, संजीव, धर्मबीर, भीम सिंह, राजेन्द्र, मोहित आदि भी मौजूद थे। सबसे बेहतरीन रंगोली बनाने वाली छात्राओं सानी, रजनी, तमन्ना, दीक्षा, ज्योति, स्नेहा, इशाना, भरी, माही को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मैनेजर जगमहेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों, छात्राओं एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।