राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम घोषित
हरियाणा राज्य बास्केटबॉल की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व जिला अंबाला के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बुधवार को अंबाला में 15 सितंबर से चल रहे सब जूनियर बॉयज केक कैंप के समापन की घोषणा की। साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता...
हरियाणा राज्य बास्केटबॉल की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व जिला अंबाला के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बुधवार को अंबाला में 15 सितंबर से चल रहे सब जूनियर बॉयज केक कैंप के समापन की घोषणा की। साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हरियाणा की सब जूनियर बास्केटबॉल बॉयज की टीम की विधिवत घोषणा की।
इस टीम में रोहतक से 3, फरीदाबाद, पानीपत व कुरुक्षेत्र से 2-2, रेवाड़ी व अंबाला से 1-1 खिलाड़ी शामिल किया गया है। टीम के लिए लक्ष्य, दीपक , टोनी रोहतक, केशव, आर्यमन फरीदाबाद, अनिल, अक्षय पानीपत, निखिल कुरुक्षेत्र, चिराग रेवाड़ी, अनंत त्यागी गुरुग्राम, हरकीरत सिंह अंबाला, गिरिनात कुरुक्षेत्र का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि यह टीम हरियाणा बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 4 अक्तूबर से देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से हिस्सा लेगी। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह गोल्डी, अमनदीप सिंह लाडी, मधुर वशिष्ठ, सहज प्रीत सिंह और कोच सतीश हुड्डा भी उपस्थित रहे।