Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana -sugar mill-‘क्षमता से अधिक गन्ने की पेराई कर रही शाहाबाद चीनी मिल’

शाहाबाद मारकंडा, 17 दिसंबर (निस) शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का वर्तमान पेराई सत्र 26 नवंबर को प्रारम्भ हुआ था। इस समय मिल शत-प्रतिशत क्षमता पर गन्ना पेराई कर रही है। मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि 16...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 17 दिसंबर (निस)

शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का वर्तमान पेराई सत्र 26 नवंबर को प्रारम्भ हुआ था। इस समय मिल शत-प्रतिशत क्षमता पर गन्ना पेराई कर रही है। मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि 16 दिसंबर 2024 को मिल द्वारा 52500 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है, जो इस मिल की स्थापना से अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है। इस मिल द्वारा अब तक 8.94 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके 71000 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है।

Advertisement

sugar mill- गन्ने की ऑन डेट शुगर रिकवरी 10.02 प्रतिशत है। इस सीजन में अब तक 46 लाख यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है। यह सारे आंकड़े प्रदेश की सहकारी चीनी कारखानों में सर्वोत्तम है। मिल के एम.डी. ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह मिल में साफ-सुथरा, ताजा, जड़ रहित व अगोला रहित गन्ना सप्लाई करें, क्योंकि साफ-सुथरे गन्ने से मिल की रिकवरी बढ़ती है जो कि समय पर गन्ना भुगतान करने में सहायक सिद्ध होगी।

Advertisement
×