मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जैलाफ-नारनौल रूट पर हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू

Haryana Roadways bus service started on Jailaf-Narnaul route
Advertisement

नारनौल, 3 जुलाई (निस)

लंबे अरसे से हो रही मांग को देखते हुए आज सुबह 8:00 बजे जैलाफ गांव से नारनौल के लिए एक नए बस रूट का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने जैलाफ गांव में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नया मार्ग जाखनी, महरमपुर, धरसू, मंडलाना और नसीबपुर होते हुए नारनौल पहुंचेगा जिससे इन सभी गांवों के निवासियों को सीधा और सुगम परिवहन मिलेगा।

Advertisement

इस पहल से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह नया रूट न केवल यात्रा के समय को कम करेगा बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। ग्रामीण लंबे समय से इस तरह के परिवहन साधन की मांग कर रहे थे, और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा कर क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में जैलाफ गांव के सरपंच अमर सिंह, खोडमा के सरपंच बहादुर सिंह, पंच अमर सिंह, जाखनी के सरपंच सुंदर और मेहरामपुर के सरपंच सतपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव की इस जनहितैषी पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नया बस रूट शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के लिए नारनौल तक पहुंचने में ग्रामीणों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हमेशा हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर दिया है। उनका मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान की कुंजी है।

Advertisement
Tags :
जैलाफ-नारनौल रूट
Show comments