Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-Republic Dayगणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू

करनाल, 21 जनवरी (हप्र) Republic Day गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में रिहर्सल शुरू हो गयी। इसमें पुलिस, स्काउट्स, स्कूलों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में मंगलवार को गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे। -हप्र
Advertisement

करनाल, 21 जनवरी (हप्र)

Republic Day गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में रिहर्सल शुरू हो गयी। इसमें पुलिस, स्काउट्स, स्कूलों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में की प्रस्तुति दी। इस दौरान एसीयूटी योगेश सैनी ने कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रमों मे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। एसीयूटी ने पुलिस विभाग की तीन टुकड़ियों सहित अन्य सभी की रिहर्सल का निरीक्षण किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे प्रस्तुति देने वाली टीमों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रमों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समुचित व्यवस्था करें।

Advertisement

Republic Dayउन्होंने बताया कि फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में होगी। रिहर्सल के दौरान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल और जिम्नास्टिक वर्ल्ड अकादमी के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, डीपीसी ज्योत्सना, प्रधानाचार्य संदीप, एबीआरसी ईशा, एओ संगीता तथा डॉ. रशमीत सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement
×