मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा ओलंपिक संघ ने स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन को सौंपा मांगपत्र

हरियाणा ओलंपिक संघ का प्रतिनिधिमंडल खिलाड़ियों की मांगों को लेकर हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन को मांगपत्र सौंपकर खिलाड़ियों को आयु सीमा में छूट देने,...
हरियाणा ओलंपिक संघ का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन को मांगपत्र सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement

हरियाणा ओलंपिक संघ का प्रतिनिधिमंडल खिलाड़ियों की मांगों को लेकर हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन को मांगपत्र सौंपकर खिलाड़ियों को आयु सीमा में छूट देने, लंबित खेल कोटे की रिक्तियों को भरने और पैरा खिलाड़ियों के साथ समानता सुनिश्चित करने की मांग की। हरियाणा ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य यमुनानगर निवासी एडवोकेट रोहित पुंडीर ने बताया कि संघ द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से मांगपत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि वह खेल कोटे के अंतर्गत भर्ती से जुड़ी लंबे समय से लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। पुंडीर ने बताया कि खिलाड़ियों को आयु सीमा में छूट दी जाए। कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पूर्व में विज्ञापनों के तहत आवेदन किया था। अब भर्ती में देरी के कारण आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों को विशेष आयु छूट दी जाए ताकि वास्तविक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों से वंचित न होना पड़े। इसके साथ ही मांग की गई कि खेल कोटे के अंतर्गत सभी विभागों में लंबित भर्तियों को समेकित कर जल्द से जल्द नया विज्ञापन जारी किया जाए और भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।

हरियाणा ओलंपिक संघ अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने कहा लंबे समय से हो रही देरी के कारण अनेक खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इस मौके पर मनजीत सिंह कोषाध्यक्ष, नीरज तंवर, अनिल खत्री, राकेश सिंह, सुनील रंगा, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन सदस्य अमर सिंह, भूपेंद्र चौहान, कपिल अत्तरेजा और चिन्मय गर्ग एचसीएस

Advertisement

मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments