Haryana News-भूमि विवाद में बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, नहर में फेंक दिये शव
आराेपी गांव उचाना से गिरफ्तार
करनाल/ इंद्री, 18 मार्च (हप्र/निस)
जमीनी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतारकर शव नहर में फेंक दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हिम्मत सिंह को मंगलवार को गांव उचाना से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस को नहर से महिला का शव बरामद हुआ था जबकि पिता महिंद्र सिंह का शव खोजने में पुलिस लगी हुई है।
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसकी पिता से अनबन रहती थी। संपत्ति विवाद था। उसके पिता ने न्यायालय में इस संबंध में याचिका भी दायर कर रखी थी। इसी रंजिश के चलते उसने 13-14 मार्च की मध्यरात्रि में अपने माता-पिता की गांव में जाकर हत्या करके शव नहर में डाल दिए। बाला देवी का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही हो चुकी है जबकि महेंद्र के संबंध में अभी तलाश जारी है।
वारदात के संबंध में जरनैल सिंह वासी गांव कमालपुर रोडान, जिला करनाल ने शिकायत दी थी कि 15 मार्च को उसके पड़ोसी से पता चला कि उसका भाई महिन्द्र सिंह व उसकी भाभी बाला देवी घर पर नहीं हैं, घर के बाहर गेट का ताला लगा है। इसके बाद उसने अपने सभी रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जब उसने घर पर जाकर देखा तो सभी जगह पर ताले लगे हुए थे और गैलरी में खून के निशान मिले।