ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News-पानीपत शुगर मिल ने बेची 22.65 करोड़ की बिजली

पानीपत,16 मार्च (हप्र) पानीपत सहकारी शुगर मिल द्वारा इस सीजन में रविवार सुबह 6 बजे तक 3 करोड़, 57 लाख 75 हजार यूनिट बिजली एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस को एक्सपोर्ट की जा चुकी है। मिल द्वारा अब तक बिजली...
पानीपत मिल में बिजली कंट्रोल रूम में एक्सपोर्ट की जाने वाली बिजली के लगे मीटर को दिखाते डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान। -हप्र
Advertisement

पानीपत,16 मार्च (हप्र)

पानीपत सहकारी शुगर मिल द्वारा इस सीजन में रविवार सुबह 6 बजे तक 3 करोड़, 57 लाख 75 हजार यूनिट बिजली एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस को एक्सपोर्ट की जा चुकी है। मिल द्वारा अब तक बिजली निगम को 22 करोड़ 65 लाख रुपये की बिजली बेची जा चुकी है। मिल में लगी टरबाईन को अभी 24-25 मेगावाट पर चलाया जा रहा है। मिल द्वारा पिछले वर्ष करीब 25 करोड़ और उससे पहले वर्ष करीब 21 करोड़ की बिजली बेची गई थी। शुगर मिल में लगी टरबाईन मिल की अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है। इस सीजन में मिल के 14-15 दिन और चलने की उम्मीद है, जिससे मिल प्रबंधन को इस बार करीब 28 करोड़ की बिजली बिकने की उम्मीद है।

Advertisement

वहीं मिल में शनिवार सुबह 6 बजे तक 51 लाख 54 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है और इस बार 63-64 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है। मिल ने इस बार 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा हुआ है।

Advertisement