Haryana News-नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया उद्घाटन
31 लाख से बने हाल व 25 लाख से बनी गली नंबर 11 का भी हुआ शुभारंभ
20 साल पुरानी मांग हुई पूरी
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 16 मार्च
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने रविवार को शहर के वार्ड-13 स्थित फ्रैंडस कालोनी में दादा खेड़ा के 31 लाख रुपये से बने हाॅल का उद्घाटन किया। जनकपुरी कालोनी में 25 लाख से बनी गली का उद्घाटन किया है। इस गली के निर्माण की मांग करीब 20 साल पुरानी थी, जो अब पूरी हुई है। हाॅल व गली का उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का आभार जताया।
वार्ड वासियों ने कहा कि इससे पहले इस वार्ड में कभी भी इतने विकास कार्य नहीं हो पाए हैं, जितने शहर की सुरभि के नेतृत्व में हुए हैं।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू जांगड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी यह मांग आज पूरी हुई है।
इस अवसर पर पार्षद ज्योति जांगड़ा, दिलबाग सिंह, राज मेहर, मुल्तान, ओमप्रकाश, प्रेम सिंह प्रधान, दिनेश कुमार, राजेश, शकुंतला दलाल, नीलम, सुनील कोटड़ा, दिलबर, सतबीर मोर, संजीव कुमार, हरपाल, जय भगवान, सुरेश मलिक, राकेश नरवाल, रविंद्र, जयपाल, सुरेंद्र कुमाार, सत्ता नंबरदार मौजूद रहे।
3 करोड़ 30 लाख से होगा गलियों का निर्माण
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि अब इस वार्ड में तीन करोड़ 30 लाख रुपये से गलियों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए टेंडर लगाया जा चुका है। जिन गलियों का निर्माण कार्य होना है, इनमें मुख्य गली का 42 लाख रुपये, जनकपुरी एक्सटेंशन गली का 64 लाख रुपये, रुहानी सत्संग भवन के नजदीक गली का 72 लाख रुपये, सैंसी बस्ती से लेकर सैलर तक की गली का 80 लाख रुपये, ड्रेन वाली गली का निर्माण कार्य 13 लाख रुपये सहित एक अन्य गली का निर्माण कार्य 10 लाख रुपये में होगा।
हर वार्ड में दिए जाएंगे तीन-तीन सफाई कर्मी
शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर वार्ड के पार्षद को तीन-तीन सफाई कर्मचारी दिए जाएंगे। इन कर्मियों की हाजिरी पार्षद के पास लगेगी। जहां सफाई की ज्यादा जरूरत होगी वहां पार्षद अपने स्तर पर सफाई करवा सकेंगे। पार्षदों ने इस बारे में हाउस की बैठक में यह मामला उठाया था। अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।