मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : रिश्वत और छेड़खानी में फंसा कैथल का सब इंस्पेक्टर, एसीबी ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार

कैथल, 10 अप्रैल (हप्र) एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने बीती रात कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में इकनॉमिक सैल...
कैथल एसीबी की गिरफ्त में पुलिस सब इंस्पेक्टर।-हप्र
Advertisement

कैथल, 10 अप्रैल (हप्र)

एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने बीती रात कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में इकनॉमिक सैल में तैनात था। मामला राजौंद थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक शख्स ने अपने पिता के खिलाफ प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जांच का काम इकनॉमिक सैल में तैनात एसआई मनवीर सिंह को दिया गया।

Advertisement

आरोप है कि मनवीर ने केस से शिकायतकर्ता का नाम हटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जब शिकायतकर्ता की विधवा वकील बेटी ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को केस में फंसाने की धमकी दी और महिला वकील से छेड़छाड़ की। महिला वकील ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसीबी के पूर्व सहयोगी रविंद्र जंगी के जरिए विजिलेंस टीम तक पहुंचाई। योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पैसे देने के बहाने सिविल अस्पताल के पास बुलाया गया। मुलाकात के दौरान मनवीर ने गाड़ी से उतरने के बजाय वकील को अपने पास बुलाया, उससे छेड़खानी की और होटल चलने का दबाव बनाया। महिला ने सूझबूझ से विजिलेंस टीम को इशारा किया, लेकिन खतरे को भांपते हुए मनवीर भाग निकला। घटना के बाद मनवीर सीधे अपने घर पहुंचा, लेकिन वहां पहले से तैनात विजिलेंस टीम ने उसे घेर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने घर की लाइटें बंद कर दीं और पड़ोसियों की छतों से भागने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद मनवीर एक टैंपो के नीचे छिपा मिला। विजिलेंस टीम ने मनवीर के खिलाफ भ्रष्टाचार और महिला से अभद्रता से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Advertisement
Tags :
इकनॉमिक_सेलएसीबी_गिरफ्तारीकैथल_खबरेंपुलिस_भ्रष्टाचारभ्रष्टाचारमहिला_छेड़छाड़राजौंद_थानारिश्वतखोरीवकील_का_दुर्व्यवहारहरियाणा_खबरें
Show comments