Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : देश की सबसे युवा पीएचडी स्कॉलर बनीं जाह्नवी

वंडर गर्ल के नाम से प्रसिद्ध है समालखा की बेटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समालखा, 28 जून (निस)

वंडर गर्ल के नाम से सुप्रसिद्ध समालखा की जाह्नवी पंवार एक बार फिर चर्चा में है। वंडर गर्ल जाह्नवी को 21 वर्ष की आयु में आईआईटी दिल्ली में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिला है और वह वर्तमान समूह में देश की सबसे कम उम्र की पीएचडी स्कॉलर बन गई हैं। उन्होंने देशभर से चुने गए मात्र 5 चयनित उम्मीदवारों के बीच अपना स्थान सुरक्षित किया है।

Advertisement

जाह्नवी ने बताया कि वह फोक लिटरेचर में रिसर्च करेगी। उन्होंने पहले प्रयास में ही ग्रेजुएट एटीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि गेट उत्तीर्ण करने के साथ साथ आईआईटी दिल्ली की लिखित परीक्षा और 5 प्रोफेसरों के पैनल द्वारा आयोजित साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की। जाह्नवी ने बताया कि गेट क्वालिफाई होने के बाद उन्होंने पटना, रोपड़ व जोधपुर आईआईटी में भी साक्षात्कार दिया था, लेकिन आईआईटी दिल्ली को चुना। उन्होंने पीएचडी के लिए दो बार वर्ष 2023-24 तथा 2025 मे यूजीसी-नेट उत्तीर्ण किया ओर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

अपना शैक्षणिक सफर साझा करते हुए जाह्नवी ने बताया कि उसने 20 साल की आयु में मनोविज्ञान विषय में दूसरी मास्टर डिग्री पूरी की। इसी दौरान उनकी एक पुस्तक (लर्न जनरल इंग्लिश विद जाह्नवी) का प्रकाशन हो हुआ जबकि 2 अन्य पुस्तकें अभी अंडर प्रोसेस है, जिनका इसी माह प्रकाशन होने की संभावना है। इतना ही नहीं 19 साल की आयु में सबसे कम उम्र की सहायक प्रोफ़ेसर बनकर समालखा के पाॅइट कॉलेज में बीसीए, एमबीए, बीटेक, एमटेक व एमसीए फाइनल ईयर के छात्रों को पढ़ाया।जाह्नवी के मुताबिक इसी साल उनके 2 शोध पत्र भी प्रकाशित हुए, जिनमें नेशनल जनरल और इंटरनेशनल शामिल हैं और तीसरा शोध पत्र अंडर रिव्यू है। जाह्नवी ने मात्र 11 साल की आयु में हरियाणा बोर्ड से मेट्रिक पास की और 13 साल की उम्र में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण कर देश में रिकाॅर्ड बनाया। हालांकि तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रयास से जाह्नवी को सीबीएसई से अनुमति मिली थी। इतना ही नहीं 16 वर्ष की आयु में स्नातक की डिग्री ली और 18 साल की उम्र में अंग्रेजी भाषा में एमए की डिग्री हासिल कर देश की सबसे कम आयु की पहली पोस्ट ग्रेजुएट बनी। इसी दौरान जाह्नवी पंवार डूसू की स्पोक्स पर्सन भी रहीं।

नौ देशों की भाषाओं का ज्ञान

शिक्षक बृजमोहन की सुपुत्री जाह्नवी को 9 देशों की भाषा का ज्ञान है। वह अंग्रेजी के 9 अलग-अलग लहजों में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं। इसके अलावा उसके पास फ्रेंच भाषा का भी सर्टिफिकेट है और वह जापानी में सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा दे रही हैं। वर्तमान में वह स्पेनिश सीख रही हैं। महज 14 साल की आयु में जाह्नवी ने आईलेट्स की परीक्षा दी थी और साढ़े 8 बैंड रैंक हासिल किया और आज वह इसकी ट्रेनर भी है। जाह्नवी ने बताया कि वह वर्तमान में टीसीएसओएल में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है। जान्हवी का यूट्यूब चैनल भी है, जिसके 2.27 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर व 9 लाख से अधिक इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स हैं।

Advertisement
×