Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : मौजगढ़ में सड़क पर अवैध कब्जे दे रहे हादसों को न्योता

3 मासूम गंवा चुके जान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बराड़ा के गांव मौजगढ़ में सड़क पर कब्जा कर बनाये गये रैम्प। -निस
Advertisement
जयबीर राणा थंबड/निसबराड़ा, 4 दिसंबर

मौजगढ़ में बीते दिनों डंपर हादसे में 3 मासूमों की जान चली गई। इस हादसे का कारण कुछ लोग मौजगढ़ में लोगों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जों को मान रहे हैं। एक व्यक्ति ने यहां अवैध कब्जे के खिलाफ एसडीएम बराड़ा को शिकायत की है। हादसे वाले दिन ही उक्त व्यक्ति ने शिकायत दे दी थी। गांव घेलड़ी निवासी राजिन्द्र सिंह राणा ने लिखित में शिकायत दी कि जो डंपर से हादसा हुआ है उसका मुख्य कारण सड़क पर अवैध कब्जा है। मौजगढ़ गांव में मोड़ पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया हुआ है और शेड बनाया हुआ है। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। यदि यहां से कोई वाहन गुजरता है तो हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इस रोड से जहां मौजगढ़, राजौली, घेलड़ी, हेमामाजरा समेत कई गांवों के सैकड़ों लोग रोजाना गुजरते हैं, वहीं यहां से मुलाना और अम्बाला के लिए भी राहगीर जाते हैं। ऐसे में दिनभर इस रोड से वाहनों का आवागमन रहता है। लेकिन अवैध कब्जे वाहन चालकों के लिए परेशानी बने हुए हैं। राजिन्द्र सिंह ने एसडीएम से मांग की कि इस रोड से अवैध कब्जे हटाए जाएं ताकि दोबारा ऐसे हादसे न हो सकें।

Advertisement

वहीं, हादसे में मारे गए बच्चे विक्रांत की शोकसभा में आज रिश्तेदारों एवं संबंधियों ने उसे श्रद्धांजलि दी।

इस संबंध में शिकायत आई है। अवैध कब्जों की जांच की जाएगी और उन्हें शीघ्र ही हटवाया जाएगा।

-अश्विनी मलिक, एसडीएम, बराड़ा

Advertisement
×