मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का तीन महीने का मांगा रिकॉर्ड

कॉलेज का किया दौरा, कहा-बिना ठोस कारण मरीजों को रैफर न करें
करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को मरीजों से बातचीत करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और विधायक । -हप्र
Advertisement

करनाल, 30 जनवरी (हप्र)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। निदेशक व फैकल्टी प्रमुखों के साथ बैठक कर संस्थान की कार्यप्रणाली और कमियों की जानकारी ली। उन्होंने बिना ठोस कारण मरीजों को रेफर करने और रोगियों के प्रति डॉक्टरों के उपेक्षापूर्ण व्यवहार पर नाराजगी जताई। साथ ही डॉक्टरों से अनुरोध किया कि उपलब्ध संसाधनों को बेहतर इस्तेमाल कर संस्थान को आगे बढ़ायें। स्पीकर ने कैजुअल्टी वार्ड में मरीजों से बातचीत कर मुहैया कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने तीन महीने में संस्थान में पहुंचे और रेफर किये गये मरीजों का ब्यौरा मांगा। विधानसभा अध्यक्ष ने आज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक ब्लाक में संस्थान के निदेशक एमके गर्ग और फैकल्टी प्रमुखों के साथ बैठक भी की। इसमें उपायुक्त उत्तम सिंह, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अक्सर लोग उन्हें बेवजह मरीज को रेफर करने की शिकायत करते हैं। बिना ठोस कारण के मरीज को रैफर नहीं किया जाना चाहिये।

Advertisement

डॉक्टर का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश : विधानसभा अध्यक्ष ने संस्थान निदेशक से यह जानकारी भी प्रस्तुत करने को कहा कि गत‍् तीन माह में कितने आयुष्मान कार्ड धारक इलाज के लिये पहुंचे, कितनों को रैफर किया गया और कितनों का यहां सफल इलाज किया गया। बैठक के बाद स्पीकर व दोनों विधायक कैजुअल्टी वार्ड पहुंचे और मरीजों से बातचीत की।

इस दौरान पानीपत का हर्षित नामक मरीज अपने नाना के साथ अस्पताल में पहुंचा। मरीज के नाना ने स्पीकर को बताया कि यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। डॉक्टर ने रैफर करने के लिए कह दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संस्थान निदेशक को संबंधित डॉक्टर अरुण का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।

Advertisement
Show comments