मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : पानीपत में सीएम फ्लाइंग ने 6 दुकानों पर जांच की, घरौंडा में किसानों-आढ़तियों में तीखी बहस

प्रदेशभर की मंडियों में गेहूं के तोल में गड़बड़ी मिलने पर भाकियू और आढ़ती एसोसिएशन आमने-सामने, सीएम फ्लाइंग टीम ने भी शुरू की कार्रवाई
पानीपत की मंडी में गेहूं की बोरियों का वजन जांचती सीएम फ्लाइंग टीम। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 18 अप्रैल (हप्र)

अनाज मंडी में शुक्रवार को करनाल से आई सीएम फ्लाइंग टीम ने करीब साढ़े 6 घंटे तक 6 दुकानों पर गेहूं के कट्टों के वजन की जांच की। टीम में एसआई राज सिंह व एसआई सुभाष के अलावा पानीपत सीआईडी से एसआई युद्धवीर सिंह व नाप तोल विभाग का कर्मचारी मौजूद रहे। एसआई राज सिंह के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग टीम शुक्रवार सुबह 11 बजे पानीपत मंडी में पहुंची। टीम ने मौके पर ही मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसी हैफेड व वेयर हाउस के अधिकारियों को बुलाया। हैफेड से मैनेजर रिशीपाल, सहायक प्रबंधक सुरेंद्र मलिक, हरियाणा वेयर हाउस से मैनेजर ज्योति, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर व अन्य आढ़तियों समेत मार्केट कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग ने शाम साढ़े 5 बजे तक मंडी में करीब 6 दुकानों पर गेहूं तोलने वाले आढ़तियों के कांटों की जांच की गई। टीम ने आढ़तियों की दुकानों के पास रखे गेहूं के कट्टों का वजन भी करवाया गया। कुछ दुकानों पर तो गेहूं के कट्टों का वजन सही मिला पर कई कट्टों में गेहूं का वजन कुछ ज्यादा मिला। खरीद एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार गेहूं के कट्टे का वजन 585 ग्राम होता है और एक कट्टे में उसके वजन के अलावा 50 किलो गेहूं भरा हुआ होना चाहिये। पानीपत मंडी के प्रधान दिनेश भौक्कर ने कहा कि सीएम फ्लाइंग टीम की जांच में एकाध किसी कट्टे में ही वजन थोड़ा बहुत ज्यादा मिला है, लेकिन अधिकतर कट्टों में तकरीबन वजन सही मिला।

Advertisement

बरसत खरीद केंद्र पर गेहूं तुलवाई को लेकर हंगामा, भाकियू से भिड़े आढ़ती

घरौंडा (निस) : घरौंडा के बरसत खरीद केंद्र में कांटों की चेकिंग के लिए पहुंची भारतीय किसान यूनियन की टीम के साथ आढ़तियों ने तीखी नोंकझोंक की। आढ़तियों ने न सिर्फ यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की, बल्कि आढ़तियों द्वारा अनावश्यक दबाव भी बनाने का प्रयास किया गया। भाकियू की मानें तो तुलवाई के दौरान 200 से 700 ग्राम गेहूं ज्यादा पाया गया। जब यूनियन ने सवाल किया तो आढ़तियों ने कहा कि यहां तो इतना ही तोला जाएगा। कुछ आढ़ती तो ऐसे नजर आए, हमारी गेहूं है और चाहे हम 200 ग्राम ज्यादा तुलवाये या फिर एक किलो ज्यादा तुलवाए। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ने तुरंत पूरा मामला मार्केट कमेटी के अधिकारियों को बताया और मार्केट कमेटी सचिव से मुलाकात की और बरसत परचेज सेंटर की स्थिति से अवगत करवाया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की शिकायत डीसी को की। शुक्रवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में बरसत खरीद सेंटर पर गेहूं के कांटों की चेकिंग करने के लिए पहुंची। जैसे ही टीम ने 2-3 ढेरियों की बोरियों का वजन चेक करने के बाद चौथी बोरी को तोलना चाहा तो आढ़ती वहां पहुंच गए। उनका कहना है कि जब तुलवाई के लिए कांटे मंगवाए तो मजदूर कांटे के बाट लेकर गायब हो गए।

संगठनों की मांग: गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई हो

कुरुक्षेत्र (हप्र) : अनाज मंडियों में गेहूं के तोल में हेरा-फेरी को लेकर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड राजकुमार सारसा व जिला सचिव कामरेड कृष्ण चंद ने जारी बयान में कहा कि किसान पहले ही खेती में लागत खर्च पूरा न होने से कर्ज बंधुआ होकर आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं, ऊपर से मंडियों में किसान की लूट जारी है। खरीद एजेंसियों की मिलीभगत से सब गोरख धंधा चल रहा है। इसलिए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर लोगों से अपील करता है कि इसके खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करें।

रादौर मंडी में तोल मेें गड़बड़ी मिलने पर किसानों ने मौके पर एसडीएम को बुलाया

रादौर (निस) : भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किसान पदाधिकारियों की एक टीम रादौर अनाज मंडी में पहुंची। भाकियू के पदाधिकारियों ने गेहूं की बोरियों का वजन कांटे पर चेक किया तो उसमें वजन ज्यादा मिला। भाकियू के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना तुंरत एसडीएम नरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारियों को दी। एसडीएम व मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मौजदूगी में गेंहू की बोरियों का तोल किया गया तो कुछ बोरियों का वजन ज्यादा मिला। जिसके बाद किसान भड़क उठे। भाकियू के पदाधिकारियों की मौजदूगी में अधिकारियों के सामने जब गेंहू के कुछ कट्टों का वजन किया गया तो उनमें से कुछ में वजन ज्यादा मिला। भाकियू के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि प्रति कट्टे में आधा से एक किलो ग्राम तक ज्यादा गेंहू तोली जा रही है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को रादौर मंडी में करीब 10 दुकानों पर जाकर गेंहू के कट्टों को कांटे पर चेक किया गया। 2 दुकानों पर कुछ कट्टों में वजन ज्यादा मिला। गुर्जर ने चेतावनी दी कि जिन दुकानों पर गेंहू के कट्टों का वजन करने पर अनियमितताएं मिली हैं, अगर उन आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू संघर्ष करेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Hindi NewsDainik samacharDainik Tribune Hindi Newsharyana newsआढ़ती_गड़बड़ीकिसान_आंदोलनकिसान_समस्यागेहूं_खरीदगेहूं_तोलागेहूं_वजनपानीपत_मंडीभाकियूहरियाणा_खरीद_केंद्र
Show comments