Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News-बजट घोषणाओं से बढ़ेगा खिलाड़ियों का हौसला

नरवाना, 18 मार्च (निस) बॉक्सिंग कोच वेद प्रकाश ने कहा कि सरकार की तरफ पेश बजट में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का खुराक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 18 मार्च (निस)

बॉक्सिंग कोच वेद प्रकाश ने कहा कि सरकार की तरफ पेश बजट में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ा दिया गया। आवासीय अकादमी खिलाड़ियों को भी अब 400 से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा। जिले के 10 गांव या कस्बे जहां 10 किलोमीटर तक कोई खेल स्टेडियम नहीं हैं वहां स्टेडियम खोले जाएंगे। इन घोषणाओं से खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ेगा और खिलाडी ठीक से अभ्यास भी कर सकेंगे। इनके अलावा अब प्रदेश में खेल नर्सरी की संख्या भी बढ़ा दी गई हैं। जितनी नर्सरी ज्यादा होंगी उतने ही ज्यादा खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे।

Advertisement

गुरमीत श्योकन्द प्रधान जिला बाक्सिंग संघ,
धीरज बाक्सर

बॉक्सिंग एसोसिएशन जिला प्रधान गुरमीत श्योकंद ने कहा कि आम बजट में खिलाड़ियों के हितों को लेकर अच्छे फैसले लिए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी धीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल पदक सम्मान विजेता योजना खिलाड़ियों के लिए कारगर साबित होगी।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सुमित कुंडू ने कहा कि खेल नर्सरी व आवासीय अकादमी खिलाड़ियों के लिए खुराक भत्ता में बढ़ोतरी की गई। राशि के बढ़ने से खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा।

अंजली नेशनल खिलाड़ी
वेदप्रकाश बाक्सिंग कोच

नेशनल खिलाड़ी अंजली ने कहा कि आम बजट में सरकार ने दस गांव या कस्बे में नया स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इससे उन गांवों के खिलाड़ियों को फायदा होगा जिन्हें अभ्यास करने के लिए 15 या 20 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है।

Advertisement
×