केंद्र की तर्ज पर नौकरियों में आरक्षण दे हरियाणा सरकार : घोड़ेला
कांग्रेस के न्याय महासम्मेलन की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिलेभर से ओबीसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महासम्मेलन की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की गई। घोड़ेला ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को होने वाले न्याय महासम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओबीसी के अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार ओबीसी समाज की अगुवाई कर रहे हैं और उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए यह महासम्मेलन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
घोड़ेला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश से अधिक से अधिक संख्या में ओबीसी समाज के लोग इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में भाग लेकर न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें। बैठक में रामनिवास घोड़ेला ने हरियाणा सरकार से मांग की कि प्रदेश में बीसी-ए और बीसी-बी कैटेगरी की ग्रुप-ए और बी की नौकरियों में जो आरक्षण 11 प्रतिशत एवं 6 प्रतिशत का प्रावधान है, उसे बढ़ाकर केंद्र सरकार की तर्ज पर 16 प्रतिशत व 11 प्रतिशत किया जाए। घोड़ेला ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से हरियाणा में विभिन्न जगहों पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करके मांग कर रहे है कि पंचायतों में जो आरक्षण दिया हुआ है, उसे भी 27 फीसदी किया जाए। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत, ओबीसी उपप्रधान महावीर मास्टर, ओबीसी उपप्रधान आजाद सिंह, ओबीसी उपप्रधान बनवारी, ओबीसी प्रधान हांसी सम्मत, ओबीसी प्रधान नलवा सुरेंद्र, ओबीसी प्रधान बरवाला प्रकाश, कृष्ण छींपा आजाद नगर, कर्मवीर सातरोड, संजय सैनी, मनोहर गेदर, चंद्र भान, सुरेश सैन, बलजीत सेन, सोनू बुगाना, राजेंद्र यादव, अमर सैन, कैप्टन धूपसिंह जांगड़ा, होशियार बुगाना व जगबीर फौजी मौजूद रहे।