Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-510 करोड़ से होगा गौशालाओं का उत्थान : पंवार

नौल्था व शाहपुर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में मंगलवार को खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को स्मृति चिन्ह देते ग्रामीण। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 14 जनवरी (वाप्र)

प्रदेश के विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नौल्था व शाहपुर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गौशालाओं के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है। गौशालाओं के लिए जो बजट निर्धारित किया गया था उसे 48 करोड़ से बढ़ाकर 510 करोड़ रुपए कर दिया गया है। प्रदेश की 6208 गौशालाओं में 216 करोड़ की किस्त भी जारी कर दी गई है। मंत्री ने शाहपुर व नौल्था में गौशाला के उत्थान को लेकर 11–11 लाख रुपए की मदद करने की घोषणा भी की। उन्होंने बाबा लाठे वाला के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान अलग से देने की भी घोषणा की। गौशाला में पहुंचने पर मंत्री का गौशाला कमेटी द्वारा पगड़ी पहनकर स्वागत न किया गया।

Advertisement

मंत्री ने ग्रामीणों को पंचकूला में होने वाले ब्लॉक समिति व जिला परिषद के चेयरमैनों के सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशाला आयोग का गठन किया गया। यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मंत्री ने कहा कि गौशालाओं के मूत्र को उपयोग में लाया जा रहा है इसको लेकर पिंजौर व फरीदाबाद में संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। यमुनानगर व हिसार में गोबर के संयंत्र लगाए गए हैं ताकि प्रोमो खाद तैयार किया जा सके व किसानों को सीधे तौर पर लाभ पहुंच सके।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं में साढे चार लाख गौ माता व नंदी हैं। गौशालाओं में सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है। गौशालाओं में लगाए जा रहे सोलर सिस्टम पर 90% सब्सिडी का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। सरकार गौशालाओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है। इस मौके पर एसडीओ सत्य प्रकाश मलिक, प्रिंसिपल बलिंद्र गलिया बुडशाम, जसवीर टीटाना, आनंद मलिक, पीटीआई सुरेंद्र, पूर्व सरपंच नरेंद्र नांदल, जिले सिंह, बलवान सिंह, हवा सिंह, सूरजभान, राम सिंह जागलान, राजेंद्र जागलान, सुखबीर नौल्था,नरेश जागलान, राजबीर पटवारी मौजूद रहे।

19 हजार तालाबों का होगा जीर्णोद्धार

प्रदेश के 19 हजार तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। पहली कड़ी में 6 हजार तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। अमृत सरोवरों पर लाइट की व्यवस्था होगी। इस पर कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा। उन पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के हर गांव के श्मशान घाट को पक्का किया जाएगा । पानी, शेड की व लाइटों की व्यवस्था होगी।

गौशाला स्थापित करने वाले गांवों को मिलेगी भूमि

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो गांव 100 गायों की गौशाला स्थापित करेगा उसे पौने एकड़ व जो गांव 1000 से ज्यादा गाय के लिए गौशाला स्थापित करेगा उसे 7.30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत द्वारा और भी जमीन उपलब्ध कराने की उन्होंने बात की। मंत्री ने कहा कि गांव में गोचरण भूमि को ठेके पर देने का प्रावधान है उसके ठेके से आने वाली आय को गौ के पालन पोषण व रखरखाव व उत्थान के लिए खर्च किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास को लेकर प्रयत्नशील है है। प्रदेश के हर गांव में लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसको लेकर कार्य किया जा रहा है।

Advertisement
×