Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मदवि में आज से हरियाणा फिल्म महोत्सव का आगाज

Haryana Film Festival begins today at MDU
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में फिल्म महोत्सव के आयोजन को लेकर गैलरी में चित्र प्रदर्शनी लगाते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 3 अप्रैल (हप्र) : मदवि में आयोजित होने वाले हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 का मंच सज चुका है। दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे। बृहस्पतिवार को दिनभर तैयारी के दौरान छात्र छात्राओं ने एमडीयू के टैगोर सभागार की साज सज्जा में भरपूर योगदान दिया।

मदवि के सभागार में लगेगी प्रदर्शनी

सभागार की गैलरी में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्धि हासिल करने वाली हरियाणा की विभूतियों के चित्र लगाए गए हैं, ताकि युवाओं को इनसे प्रेरणा मिले। इनमें हरियाणवी सिनेमा से लेकर भारतीय सिनेमा, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल, मीडिया, उद्योग व अन्य क्षेत्रों के प्रमुख चेहरे शामिल हैं। वहीं, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों और महापुरुषों के चित्र प्रदर्शनी स्थल पर देखने को मिलेंगे।

Advertisement

विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा की सभ्यता और संस्कृति पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन करने तथा राज्य के भाईचारा और सामाजिक समरसता को उजागर करने के उद्देश्य से 4 अप्रैल से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में हरियाणवी फिल्म महोत्सव 2025 प्रारंभ होगा।

मदवि में प्रदर्शनी में शामिल होंगे ये लोग

विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा, सिने फाउंडेशन, हरियाणा तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 4 अप्रैल को हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव भी समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह उद्घाटन एवं समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।

मदवि के ‘रंग व्यंजन’ में बिखरी विविध पकवानों की खुशबू

Advertisement
×