हरियाणा के किसान की यूपी में हत्या, पहले मारे चाकू फिर गोलियां, बचाव में दो लोग घायल
जानकारी अनुसार पानीपत के गांव कुराड निवासी किसान देवेन्द्र की यूपी के गांव ममौर में 7 एकड़ कृषि भूमि है। उसने 20 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर खेती की हुई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे देवेंद्र अपने साथियों के साथ अपने खेत में जा रहा था। इस दौरान यूपी के गांव में दो भाइयों से कहासुनी और मारपीट हो गई।
आरोपियों ने देवेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद देवेंद्र को गोली मार दी और मौके से भाग गए। जबकि बीच बचाव कर रहे दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही शामली जिले के एसपी रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, कैराना सीओ अमरदीप मौर्य और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो साल पहले देवेंद्र और दूसरे पक्ष के बीच कोई विवाद हुआ था। उसी विवाद में हत्या की आशंका है। दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि यूपी का ममौर गांव यमुना के नजदीक ही पड़ता है।
इस बारे में थाना सनौली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि मामला यूपी का है, इसलिए पूरे मामले की जांच यूपी पुलिस ही कर रही है। वहीं कैराना के सीओ अमरदीप मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मौखिक शिकायत के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा जांच व लिखित शिकायत के बाद आगामी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।