Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के किसान की यूपी में हत्या, पहले मारे चाकू फिर गोलियां, बचाव में दो लोग घायल

अपने खेत में जाते समय हुई कहासुनी के बाद वारदात, दो आरोपी हिरासत में

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
पानीपत, 16 जून (हप्र)पानीपत के गांव कुराड के 42 वर्षीय किसान की यूपी के शामली जिला के गांव ममौर में खेत में जाते समय तेजधार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में बीच बचाव करने आए दो व्यक्ति भी घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं, सूचना मिलने पर यूपी व हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भिजवाया। यहां डाक्टरों ने देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी अनुसार पानीपत के गांव कुराड निवासी किसान देवेन्द्र की यूपी के गांव ममौर में 7 एकड़ कृषि भूमि है। उसने 20 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर खेती की हुई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे देवेंद्र अपने साथियों के साथ अपने खेत में जा रहा था। इस दौरान यूपी के गांव में दो भाइयों से कहासुनी और मारपीट हो गई।

Advertisement

आरोपियों ने देवेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद देवेंद्र को गोली मार दी और मौके से भाग गए। जबकि बीच बचाव कर रहे दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही शामली जिले के एसपी रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, कैराना सीओ अमरदीप मौर्य और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो साल पहले देवेंद्र और दूसरे पक्ष के बीच कोई विवाद हुआ था। उसी विवाद में हत्या की आशंका है। दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि यूपी का ममौर गांव यमुना के नजदीक ही पड़ता है।

इस बारे में थाना सनौली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि मामला यूपी का है, इसलिए पूरे मामले की जांच यूपी पुलिस ही कर रही है। वहीं कैराना के सीओ अमरदीप मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक व मौखिक शिकायत के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा जांच व लिखित शिकायत के बाद आगामी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×