व्यापारियों की आवाज बनी हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री : विधायक
यमुनानगर,13 जुलाई (हप्र)हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यमुनानगर चैप्टर की ओर से स्थानीय होटल में एक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता मौजूद रहे। संगठन के हरियाणा के प्रदेश महासचिव राज चावला, यमुनानगर के अध्यक्ष राजेश सोंधी, एचसीसीआई के संरक्षक सुभाष गर्ग, जनरल सेक्रेटरी सुमीत गुप्ता और कोषाध्यक्ष दीपक सोंधी भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी सुमीत गुप्ता ने किया।
डीसी पार्थ गुप्ता ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि व्यापारिक संगठनों का प्रशासन के साथ तालमेल शहर की तरक्की में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन व्यापारियों के हित में हरसंभव सहयोग करता रहेगा।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हमेशा व्यापारियों की आवाज़ को मजबूती से उठाया है। उन्होंने संगठन की एकजुटता और सक्रियता की सराहना की।
प्रदेश महासचिव राज चावला ने कहा कि हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, आज पूरे हरियाणा में व्यापारियों की मजबूत आवाज बन चुका है और यमुनानगर चैप्टर की सक्रियता पूरे प्रदेश में एक मिसाल है।