मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana-Brief Story-श्रीकृष्ण गौशाला में बांटे 75 कंबल

उकलाना मंडी, 17 दिसंबर (निस)  मांगेराम अग्रवाल परिवार द्वारा मंगलवार को स्थानीय श्रीकृष्ण गौशाला में जरूरतमंदों को 75 कंबल वितरित किए गए। हिसार से पधारे रामबाबू अग्रवाल सीए व बलराज मित्तल ने श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के सदस्यों के साथ यह...
Advertisement

उकलाना मंडी, 17 दिसंबर (निस) 

मांगेराम अग्रवाल परिवार द्वारा मंगलवार को स्थानीय श्रीकृष्ण गौशाला में जरूरतमंदों को 75 कंबल वितरित किए गए। हिसार से पधारे रामबाबू अग्रवाल सीए व बलराज मित्तल ने श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के सदस्यों के साथ यह कंबल वितरित किए।

Advertisement

बलराज मित्तल ने बताया कि एक्शन शूज परिवार द्वारा जगह कंबल, स्वेटर व सर्दी तथा गौशालाओं को सहायतार्थ अनेक कार्य किया जा रहे हैं। गौशाला कमेटी के प्रधान अभय राम मंगला ने मांगेराम अग्रवाल परिवार द्वारा दी गई सहायता की प्रशंसा की। इस मौके पर रोशन मित्तल, महेश बंसल, रमेश फरीदपुरिया, श्याम सुंदर बंसल, रामकुमार गोयल, विनोद गोयल सहित गौशाला का स्टाफ मौजूद था।

Advertisement
Show comments