हरियाणा शेखावटी ब्रह्मचारी आश्रम में हो प्रशासक की नियुक्ति, चुनाव करवाएं
ब्राह्मण समाज जनहितार्थ संगठन की मांग
भिवानी में ब्राह्मण समाज जनहितार्थ संगठन ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम भिवानी उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर हरियाणा शेखावटी ब्रह्मचारी आश्रम में प्रशासक नियुक्त करने व चुनाव करवाने की मांग की है।
उपायुक्त की तरफ से नगराधीश ने मांगपत्र लिया। इसके उपरांत संगठन पदाधिकारी एसडीएम से भी मिले। इस मौके पर संगठन के प्रधान सुरेश शर्मा खरक कलां, वरिष्ठ उपप्रधान चर्तुभुज शर्मा सैय, उपप्रधान पूर्व चेयरमैन रामअवतार शर्मा नौरंगाबाद, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा धारेडू, कानूनी सलाहकार जयप्रकाश शर्मा सेवानिवृत्त एचईएस अधिकारी मिताथल, अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से एक ट्रस्ट बनाकर एक व्यक्ति विशेष ने संस्था पर एक छत्र नियंत्रण कर लिया है। यह ब्राह्मण समाज की धरोहर के साथ अन्याय है।
उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि हरियाणा शेखावटी ब्रह्मचारी आश्रम में तत्काल प्रशासक नियुक्त किया जाए, नए सिरे से सदस्य बनाकर चुनाव करवाए जाएं, कर्मचारियों के वेतन के अलावा अन्य वित्तीय शक्तियां रोकी जाएं, संबंधित अधिकारियों व जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जांच में समाज के निष्पक्ष व्यक्तियों को शामिल किया जाए।
इस अवसर पर श्यामलाल कोच, सतबीर कौशिक, जगमोहन, भूपेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा सैय भी साथ रहे।