Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-जीटी रोड पर टकराये 4 वाहन, 4 घायल

ट्रक ने ट्राले को मारी टक्कर, फिर कार-एम्बुलेंस भी भिड़ी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में बुधवार को हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन व कार्रवाई करती पुलिस। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 19 फरवरी (निस)

शाहाबाद पिपली जीटी रोड पर गांव रतनगढ़ के पास पुल पर बुधवार सुबह ट्रक-ट्राला आपस में भिड़े। उसके बाद ट्राले में कार और कार में तेज रफ़्तार एम्बुलेंस टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

Advertisement

हादसे में 4 लोग घायल हो गये। उन्हें शाहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था के चलते चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और हादसाग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से क्रेन की मदद से हटवाया।

हादसे के दौरान करीब 1 घंटा नेशनल हाईवे बाधित रहा और लिंक रोड से वाहनों को पुलिस ने निकलवाया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गांव रतनगढ़ के पास यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ।हादसे में राजी रानी, बहादुर, प्रोमिला और श्रीचंद गंभीर घायल थे, जिन्हें शाहाबाद नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसा ग्रस्त सभी वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस कार्रवाई अभी जारी है।

स्कूल वैन को डंपर ने पीछे से मारी टक्कर, चालक व चार स्कूल टीचर घायल

बराड़ा में बुधवार को हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्कूल वैन। -निस

साहा/बराड़ा (निस) : पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर एक स्कूल की वैन को पीछे से आ रहे तेजरफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक व 4 स्कूल टीचर घायल हो गये।

सभी घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। तेजस पब्लिक स्कूल, धमोली माजरी कड़ासन की वैन में छुट‍्टी के बाद शिक्षकों को छोड़ने साहा की तरफ जा रही थी। वैन में 11 टीचर सवार थे। जैसे ही स्कूल वैन कड़ासन से आगे पहुंची इसी दौरान पीछे से आ रहे टिप्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे स्कूल वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

जांच कर्ता नरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल वैन में बैठी 4 टीचर व वैन का चालक घायल हो गये। टिप्पर चालक को राहगीरों ने आगे जाकर रोक लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
×