हरियाली तीज एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को बालिका मंच के तत्वावधान में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का सुंदर और सृजनात्मक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की स्नेहा ने प्रथम, पारुल ने द्वितीय और 10वीं कीगुलशना तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं की रचनात्मकता और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक वातावरण के बीच हुआ। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी अनिता मोनिका मलिक ज्योति सुमन कुसुम सहित स्टाफ के सभी सदस्यों ने छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं । और उनके प्रयासों की सराहना की।