हारे का सहारा सेवा समिति ने करवाए खाटू धाम और सालासर के दर्शन
Hare Ka Sahara Seva Samiti organized the visit of Khatu Dham and Salasar
जींद, 5 जुलाई (हप्र) : समाजसेवी पवन गर्ग और रमेश ढिल्लों ने राजस्थान के खाटू धाम और सालासर धाम के लिए हारे का सहारा सेवा समिति की बस को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार सुबह शहर के विद्यापीठ मार्ग स्थित हारे का सहारा सेवा समिति कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में बाबा के भक्त जमा हुए।
हारे का सहारा सेवा समिति से जुड़े हैं समाजसेवी पवन गर्ग और रमेश ढिल्लों
यहां पहले श्याम बाबा की पूजा हुई। इसके बाद समाजसेवी पवन गर्ग और रमेश ढिल्लो ने यात्रियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि समिति बाबा श्याम का संकीर्तन हर साल करवाती है। इस बार चौथा संकीर्तन 6 सितंबर को होगा, जिसमें कोलकाता, दिल्ली और जींद के कलाकार बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।
उन्होंने कहा कि हारे का सहारा सेवा समिति धार्मिक और समाजसेवा के कामों में सदा आगे रहती है। इस मौके पर समिति के प्रधान विवेक गर्ग, महासचिव केशव गर्ग, उप प्रधान सचिन गोयल, सह सचिव राजकुमार रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष विजय धीमान, प्रवक्ता दिनेश सोनी और हारे का सहारा सेवा समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
ये लोग रहे मौजूद
प्रधान विवेक गर्ग ने कहा की समिति बाबा के आशीर्वाद से हर साल संकीर्तन करवाती है, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग और बाबा के भक्त शामिल होते हैं। समिति इसके अलावा गरीब जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस, सर्दी से बचाव के कपड़े भी बांटती है। गरीब घरों की बेटियों को अपनी बेटी मानकर उनकी शादी करवाती है।
इस तरह के समाजसेवा का कार्यों के लिए समाजसेवी पवन गर्ग और रमेश ढिल्लों ने समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की खुलकर तारीफ की। बस में बाबा के भक्त बाबा श्याम और सालासर हनुमान जी के भजनों पर नाचते- गाते हुए गए।

