मेहनत, सच्ची लगन और निष्ठा से छू सकते हैं ऊंचाइयां : सतीश गोयल
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखां में पहुंचे गुजरात के आईटी चीफ कमिश्नर
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखां में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी इनकम टैक्स विभाग राजकोट (गुजरात) के चीफ कमिश्नर सतीश कुमार गोयल परिवार सहित विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
सतीश गोयल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी इसी विद्यालय का विद्यार्थी रहे हैं। उनकी प्रथम कक्षा से लेकर आठवीं तक की शिक्षा इसी विद्यालय में संपन्न हुई। वे अपने गुरुजनों और विद्यालय को नमन और प्रणाम करने आये हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मेहनत, सच्ची लगन और निष्ठा से कोई भी छात्र जीवन में ऊंचाइयां छू सकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें और भविष्य में देश, समाज व अपने गांव का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अध्यापक प्रदीप जागलान, पूर्व छात्र प्रोफेसर अजमेर सिंह, ग्राम सरपंच पृथ्वी सिंह, इंद्र सिंह, सुखबीर धतरवाल, जोगीराम, बलवीर, संजीव, सहपाठी, ग्रामीण एसएमसी प्रधान अमित कुमार, बलविंदर शर्मा, प्राध्यापक हरदीप सिंह, सुनील कुमार रामधन, विजेंद्र, रविंद्र शास्त्री, दिलबाग सिंह, राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
