Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरबिलास हत्याकांड : हथियार उपलब्ध करवाने वाले चार आरोपी दबोचे, अब तक 17 गिरफ्तार

अम्बाला शहर, 28 अप्रैल (हप्र) थाना नारायणगढ़ के बहुचर्चित हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड में पुलिस ने हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में 4 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के तार दिल्ली प्राॅपर्टी बिल्डर हत्या के मामले से भी जुड़े हैं।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर, 28 अप्रैल (हप्र)

थाना नारायणगढ़ के बहुचर्चित हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड में पुलिस ने हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में 4 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के तार दिल्ली प्राॅपर्टी बिल्डर हत्या के मामले से भी जुड़े हैं। पुुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के अनुसार शुभम ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए और हथियार लाने ले जाने में शौकीन निवासी रसूलपुर, मनजीत निवासी गांव मानकपुर व गर्व निवासी गांव भिल छप्पर जिला यमुनानगर शामिल हैं।

Advertisement

14 अप्रैल को मामले में आरोपी शुभम निवासी गांव मारवा कलां और शौकीन निवासी गांव रसूलपुर को लखनऊ एयरपोर्ट से काबू किया गया था जोकि दुबई भागने की फिराक में थे। दोनों ने रिमांड के दौरान बताया कि ललित निवासी पंजलासा की गाड़ी पर फायर करने के लिए हथियार उन्होंने ही उपलब्ध करवाए थे तथा दिल्ली में एक प्रापर्टी बिल्डर की हत्या में भी उनकी ही मुख्य भूमिका है। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि हरबिलास रज्जो माजरा हत्या मामले में भी आरोपी शुभम ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए तथा शौकीन, मनजीत व गर्व हथियार ले जाने में शामिल थे। रिमांड के दौरान आरोपी शुभम से एक देसी पिस्टल, 2 रौंद व मैगजीन बरामद की गई है। इस मामले में संलिप्त अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फैक्टरी कर्मचारी की हत्या में दो और गिरफ्तार

नरवाना (निस) : दिल्ली-पटियाला हाईवे की सर्विस लाइन रोड पर हिंद एक्सपोर्ट फैक्टरी कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहबरी मोहल्ला निवासी सुनील व चमेला काॅलोनी निवासी विकास उर्फ सोनू के रूप में हुई। इस मामले का मुख्य आरोपी राहुल पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। शुरुआत में राहुल ने माना था कि उसने ही हत्या की है, लेकिन परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि धर्म सिंह कालोनी निवासी रानी देवी ने 16 अप्रैल को शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 मार्च को वह अपनी दो बेटियों के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान कालोनी के ही जोगिंद्र, सुदेश, सुदेश के भाई और भाभी ने उनका घर का दरवाजा बंद करके उसको तथा उसको बेटियों को मारा था। इसके बाद शहर थाना में शिकायत दी थी, लेकिन थाना में समझौता हो गया था। 16 अप्रैल को धर्मसिंह कालोनी निवासी राहुल का फोन आया और उसके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी। दोपहर को राहुल ने उसके पति सूरजभान को फैक्टरी से बुलाकर सडक़ पर 5-6 लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने राहुल को नामजद करके अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

Advertisement
×