गणेश उत्सव में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणपति महोत्सव मे बीती राम सामूहिक हनुमान चालीसा का जाप किया गया। वहीं, धार्मिक फैंसी ड्रेस व धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इससे पूर्व बजरंग सेवा मंडल के द्वारा हनुमान जी के मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुति दी।
भजन गायक विनोद मल्होत्रा ने हनुमान जी को समर्पित ‘लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा’ भजन सुनाया ओर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए और डांडिया लेकर नाचने लगे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाज सेवी स्वर्गीय भीमसेन चोपड़ा के पुत्र कपिल चोपड़ा ने अपनी माता शकुंतला चोपड़ा व पत्नी शीतल चोपड़ा के साथ भगवान गणेश का विधिवत पूजन किया। अति विशिष्ट अतिथि पलक मल्होत्रा ने भी परिवार सहित गणेश वंदना की। रघुनाथ मंदिर सभा के प्रधान प्रद्युम्न गुल्यानी, गणेश महोत्सव कमेटी प्रधान कुलभूषण अरोड़ा, बजरंग सेवादल समालखा के अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा व श्री हर हरमिलाप धमार्थ औषधालय समिति के अध्यक्ष श्याम पटेला ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गणेश उत्सव के दौरान आयोजित धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भगवान कृष्ण की ड्रेस मे शानदार नृत्य प्रस्तुत कर अरनव मित्तल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही झांसी की रानी बनाकर आई इशिका को द्वितीय तथा शंकर और पार्वती के रूप में धारण कर धमाल मचाने वाले जायल गिरधर और लैवेनिका कपूर को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला। पंजाबी सभा के प्रधान एवं समाजसेवी चिमनलाल चोपड़ा व उनकी पत्नी ममता चोपड़ा ने विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाली कौशल सखूजा, वीरां और यामिनी को भी रघुनाथ मंदिर सभा की तरफ से सम्मानित किया गया