All Employees Union : सड़कों पर उतरा सर्व कर्मचारी संघ, प्रदर्शन कर सौंपा मांगपत्र
भिवानी, 1 फरवरी (हप्र) : अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त सर्व कर्मचारी संघ (All Employees Union) से संबंधित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने शनिवार को शहर में प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी एवं विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम उनके निवास पर जाकर मांगपत्र सौंपा तथा मांगपत्र की सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई।
All Employees Union- विधायक सर्राफ के निवास पर पहुंचे प्रदर्शनकारी
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सूरजभान जटासरा की अध्यक्षता व सुशील आलमपुर के संचालन में प्रदर्शन की शुरूआत स्थानीय बड़ चौक स्थित यूनियन कार्यालय से हुई। जहां पर सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारी एकत्रित हुए तथा प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर पहुंचे तथा विधायक को मांगपत्र सौंपा। इसके उपरांत कर्मचारी कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के निवास पर पहुंचे तथा उनके निजी सहायक को मांगपत्र सौंपा।
ये मांगें दोहराई
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पदमुक्त किए जा रहे कर्मचारियों को जल्द वापिस लेने, हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित करने की कोशिश की। पुरानी पेंशन बहाल करने, एचकेआरएन को भंग करने, जब तक 8वां वेतन आयोग लागू नहीं होता तब तक पांच हजार रूपये कर्मचारियों को अतिरिक्त सहायता प्रति माह देने, निजीकरण पर रोक लगाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने तथा जब तक कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये देने, खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
All Employees Union : कर्मचारियों में काफी रोष
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के प्रति सरकार के अनदेखे रवैये के चलते कर्मचारियों में काफी रोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब सरकार कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो उन्हे मजबूरन सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ना होगा।
सर्व कर्मचारी संघ की बैठक : वेतन विसंगतियों को लेकर आंदोलन की घोषणा