मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथौड़ा गैंग का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम और हत्या करने की कोशिश करने के मामले में फरार चल रहे हथौड़ा गैंग के बदमाश के बीच आईएमटी में आगरा नहर के सोतई पुल पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्राइम ब्रांच की...
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेंट्रल से हुई मुठभेड के बाद हत्या के प्रयास के आरोपी भारत उर्फ भालू पुलिस गिरफ्त में। हप्र
Advertisement

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम और हत्या करने की कोशिश करने के मामले में फरार चल रहे हथौड़ा गैंग के बदमाश के बीच आईएमटी में आगरा नहर के सोतई पुल पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के पैर में गोली मारी। जिसका बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया ने बताया कि भारत उर्फ भालू निवासी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कचेड़ा गांव का रहने वाला है। वह बल्लभगढ़ की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। आठ अगस्त की रात को सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम आईएमटी में गश्त कर रही थी।

हथौड़ा गैंग के बदमाश के बारे में मुखबिर ने दी सूचना

किसी मुखबिर ने पुलिस को बताया कि भारत उर्फ भोलू ने कुछ दिन पहले अपने हथौड़ा गैंग के साथियों के साथ मिल कर तिगांव के रहने वाले सुमेर नागर को जाने से मारने की कोशिश की थी। आरोपी के खिलाफ तिगांव थाने में मामला दर्ज है। इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुख्य आरोपी भालू इस मामले में फरार चल रहा है।

Advertisement

वह बाइक पर सवार होकर आगरा नहर सोतई पुल से होकर मच्छगर जाएगा। वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पुलिस विभाग ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। किसी घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सोतई पुल पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस की नाकेबंदी को देख कर वह बाइक पर वापस भागने लगा।

पुलिस टीम ने उसे रोकने के लिए पीछा किया तो वह अनियंत्रित होकर गिर गया। आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई। जो बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। उपनिरीक्षक राज सिंह ने आरोपी को रुकने के लिए चेतावनी भी दी। आरोपी के गोली चलाने और न रुकने पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी।

आरोपी का बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पुलिस में हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसीपी दहिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, अपहरण, हत्या के प्रयास व लूट के पांच मामले दर्ज है। उससे मौके पर पुलिस ने एक तमंचा, चार खाली खोल, दो जिंदा रौंद, एक बाइक बरामद की है।

टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और लूट का प्रयास, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

Advertisement
Tags :
हथौड़ा गैंग