82 लाख से बनेगा शिवपुरी में हॉल
पानीपत (वाप्र) : असंध रोड पर दो नहरों के बीच स्थित शिवपुरी के प्रांगण में 82 लाख की लागत से हॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा। शनिवार को विधायक प्रमोद विज और मेयर कोमल सैनी ने पार्षद संजीव दहिया, तरुण...
Advertisement
पानीपत (वाप्र) :
असंध रोड पर दो नहरों के बीच स्थित शिवपुरी के प्रांगण में 82 लाख की लागत से हॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा। शनिवार को विधायक प्रमोद विज और मेयर कोमल सैनी ने पार्षद संजीव दहिया, तरुण गांधी और सांची तनेजा की उपस्थित में पूजन अर्चन के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मेयर कोमल ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक प्रमोद विज के नेतृत्व में शहर में लगातार कार्य हो रहे हैं एवं पानीपत विकास शील से विकसित पानीपत बन रहा है। विधायक ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हूं। कार्यक्रम के अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री संजय कटारिया, वार्ड 10 के पार्षद कमल अरोड़ा, शिवपुरी के प्रधान सतीश डुमरा, मनोहर सेतिया एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×