आधा फरवरी बीता, नहीं मिला पशुपालन कर्मियों को वेतन
अम्बाला शहर, 18 फरवरी (हप्र)
फरवरी का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है, लेकिन पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को वेतन नसीब नहीं हुआ। कर्मचारी यूनियनों के अनुसार पता करने पर बजट नहीं होने का रोना रोया जा रहा है। इस समस्या को लेकर आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन हरियाणा राज्य पशुपालन विभाग रजि. 505 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान रवि चौहान, राज्य महासचिव राजेश नेगी, राज्य सचिव संजीव कौशिक, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रणबीर रावत ने विचार-विमर्श किया। इन नेताओं ने बताया कि हिसार, अंबाला, कैथल, पंचकूला, दादरी, फरीदाबाद, करनाल सहित अन्य जिलों से मिली सूचना के अनुसार इस महीने की 18 फरवरी होने तक भी किसी भी वर्ग के नियमित कर्मचारियों अभी तक भी वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। किसी भी उपमंडल उपनिदेशक कार्यालय में पता करने पर बजट न होने का रोना रोया जा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में रोष है।
उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों की फीस, बीमारी, किस्तें, लोन एमआई आदि पर वेतन लेट होने का प्रभाव पड़ रहा है। मार्च में इनकम टैक्स आदि कारणों से भी तनख्वाह लेट होती है तो कर्मचारियों को दो महीने तनख्वाह रुकने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने बताया कि वेतन नहीं मिलने या समय पर नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में रोष है।
राज्य प्रधान रवि चौहान ने कहा कि सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की सैलरी रिलीज करवानी चाहिए। यदि इस हफ्ते तनख्वाह नहीं जारी की गई तो पूरे प्रदेश में जिलावार प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे।