Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आधी-अधूरी तैयारी, आधा घंटा देरी से शुरू हुई मॉक ड्रिल

विनोद लाहोट/निस समालखा, 7 मई समालखा लघु सचिवालय में बुधवार शाम को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर की गई माॅक ड्रिल के दौरान कई खामिया नजर आई। शाम 4 बजे शुरू होने वाली मॉक ड्रिल एसडीएम कार्यालय के कुप्रबंधन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 7 मई

Advertisement

समालखा लघु सचिवालय में बुधवार शाम को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर की गई माॅक ड्रिल के दौरान कई खामिया नजर आई। शाम 4 बजे शुरू होने वाली मॉक ड्रिल एसडीएम कार्यालय के कुप्रबंधन के कारण आधा घंटा देरी से शुरू हुई। दरअसल समालखा एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी मुराद को फोन करने के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन उसकी जगह किसी भूपेंद्र नाम के कर्मचारी ने शाम 4 बजे माॅक ड्रिल के लिए एंबुलेंस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को फोन कर दिया, जिससे दोनों विभाग व पुलिस कर्मी कुछ ही समय में लघुसचिवालय पहुंच गए। तभी एसडीएम अमित कुमार व डीएसपी नरेंद्र कादियान ने सभी विभागों के कर्मचारियों को यह हिदायत देकर वापस भेज दिया कि अधिकृत कर्मचारी का फोन आने पर ही दोबारा सचिवालय आना है। इस तरह आधा घंटे बाद यानि 4:30 बजे दोबारा सायरन बजाया गया। इसके अलावा लघुसचिवालय परिसर में आगजनी से बचने के लिए लगाए गए अग्निशमन सिलेंडर एक्सपायरी तिथि के पाए गए, जिस कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अपने सिलेंडर से आग बुझाने के टिप्स दिए। माॅक ड्रिल आधा घंटा देरी से शुरू होने के संदर्भ मे एसडीएम अमित कुमार ने स्वीकार किया कि 4 बजे तक तैयारियां पूरी नहीं थीं। इसके अलावा मिसकम्युनिकेशन के कारण भी माॅक ड्रिल साढ़े 4 बजे कराई गई। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी नरेंद्र कादियान, तहसीलदार ललिता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

समालखा में ब्लैकआउट रहा बेअसर

माॅक ड्रिल के दौरान शाम 7:30 बजे से 7:40 तक ब्लैकआउट घोषित किया गया था, लेकिन समालखा शहर में इसका असर नहीं रहा। रेलवे रोड पर मुख्य बाजार में नगरपालिका द्वारा लगाई लाइट तो बंद हुई, लेकिन बाजार में किसी भी दुकानदार ने बिजली बंद नहीं की।

Advertisement
×