वोट चोरी होते तो कैथल में कांग्रेस के 3 विधायक नहीं बनते : लीला राम
पूर्व विधायक बोले- सुरजेवाला ने एक-एक मकान पर 100-100 वोट बनवाए हुए
कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर कैथल में किए गए प्रदर्शन पर भाजपा नेता व पूर्व विधायक लीला राम गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में लीला राम ने कहा कि कैथल में फर्जी वोटों के दम पर रणदीप सिंह सुरजेवाला विधायक बने थे। हमने विरोध करते हुए कांग्रेस द्वारा बनाए करीब 18 हजार फर्जी वोट कटवाए थे। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला परिवार वोट चोर है और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैंं। पहले नरवाना में ये वोट चोरी करते थे, इसके बाद सुरजेवाला ने कैथल में आकर 2009 व 2014 में वोट चोरी की और फर्जी वोटों के आधार पर चुनाव जीता था। हमें पता चला कि कैथल विधानसभा में इन्होंने एक-एक मकान पर 100-100 वोट बनवाए हुए हैं। खाली पड़े प्लाॅटों पर भी वोट बनाए दिखाए गये। इसके बाद इनकी चुनाव आयोग को शिकायत की थी, इसके बाद अकेले कैथल से करीब 18 हजार वोट काटी गई थी, जो फर्जी पाई गई।
लीला राम ने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी की बात कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि इनकी जमीन खिसक रही है। आज भाजपा सरकार की नीतियों से जन-जन खुशी है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है। किसी को नाजायज परेशान नहीं किया जा रहा। अमीर हो या गरीब सबके लिए नियम कानून बराबर हैं। लीला राम ने कहा कि अगर वोट चोरी की होती तो कैथल में चारों सीट भाजपा की होती, लेकिन यहां 3 विधायक कांग्रेस के कैसे बने, पहले इसका जवाब कांग्रेस के नेता दें। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा, कुशलपाल सैन, सत्तू कठवाड़, विकास कठवाड़ मौजूद रहे।

