चुनाव में धांधली नहीं होती तो कांग्रेस की सरकार बनती : संधू
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को करनाल में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघबीर संधू सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन में पहुंचने...
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को करनाल में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघबीर संधू सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन में पहुंचने पर रघबीर संधू ने प्रदेशाध्यक्ष का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यकर्ता हाथों में झंडे ओर वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। रघबीर संधू ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के सबूत सबके सामने रखे हैं, जिनसे साबित होता है कि हरियाणा में भाजपा ने वोट चोरी करके सरकार बनाई है। अगर चुनाव में धांधली नहीं होती तो प्रदेश में यकीकन कांग्रेस की सरकार बनती। ये प्रदर्शन वोट चोरी करके गद्दी पर बैठने वालों के खिलाफ है, प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। प्रदर्शन में हरियाणा युवा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौमिल संधू ने भी भाग लिया।

