Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला में ज्ञान चंद गुप्ता का जादू बरकरार, जन्म दिन पर बधाई देने पहुंचे समर्थक

Gyan Chand Gupta's 77th bday, supporters arrive to congratulate him
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को जन्म दिवस पर बधाई देते समर्थक। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र/ पंचकूला 25 मई : पंचकूला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का जलवा कायम है। रविवार को उनके 77वें जन्म दिन पर उनके पंचकूला स्थित आवास पर पंचकूला के भारी संख्या में उनके चाहने वालों ने पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर मुंह मीठा करवाया। भारी संख्या में उमड़े समर्थकों की भीड़ से गुप्ता गदगद हो उठे हैं।

Advertisement

ज्ञान चंद गुप्ता के घर पर जुटे समर्थक

रविवार को दिन भर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित गुप्ता के निवास पर उनके जन्म दिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पंचकूला के सेक्टरों, कालोनियों व गांवों के अलावा बरवाला ब्लॉक से भी भारी संख्या में उनके समर्थक फूल और मिठाई लेकर गुप्ता का मुंह मीठा करवाने पहुंचे। इससे पूर्व गुप्ता ने परिवार समेत श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंच कर हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की।

अग्रवाल सभा पंचकूला के संयोजक अमित जिंदल ने कहा कि लगातार दो बार विधायक रहे गुप्ता ने पंचकूला के विकास के लिए नए आयाम जोड़े और पंचकूला में 5500 करोड़ रूपए के विकास करवा लोगों को को नई सौगाते दी। उन्होने दावा किया कि पंचकूला के इतिहास में ज्ञान चंद गुप्ता ने जितने विकास कार्य करवाए कोई भी नहीं करवा पाया।

ज्ञान चंद गुप्ता ने लिखी विकास की इबारत : अमित गुप्ता

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के विकास के लिए नई इबादत लिखने वाले ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वीकर रहते पंचकूला के गांवों, कॉलोनियों में लोगों को सुविधाएं देने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सेक्टरों में विकास कार्य करवाए और पंचकूला के बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेज तक लेकर आए। इसके अलाव घगघर पार के विकास के लिए नए पुल और शहर में बन रहे फ्लाईओवर भी गुप्ता की ही देन है।

गुप्ता को बधाई देने के लिए पहुंंचे आशुतोष वर्मा ने कहा कि ज्ञानचंद गुप्ता का शहरवासियों से लगाव आज देखते ही बन रहा था, क्योंकि उन्हें बधाई देने वाले हजारों की तादाद में उमड़े।

2014 से 2019 तक विधायक रहे गुप्ता

यहां उल्लेखनीय है कि ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला विधानसभाह हलके से वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में लगतार दो बार विधायक बने, लेकिन इस बार वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में वह मात्र दो हजार के करीब वोट से चुनाव हार गए। लेकिन हलके भर में समर्थको के दिलों में आज भी ज्ञान चंद गुप्ता का जादू कायम है।

पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वह हलकावासियों के आभारी हैं जिन्होंने आज उनके निवास पर पहुंच कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार में वह पंचकूला हलके के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि हलके का विकास करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है जेाकि वह ताउम्र करते रहेंगे।

भारत रत्न बाबा साहेब सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए आदर्श, देश का गौरव : ज्ञान चंद गुप्ता

Advertisement
×