गुरुओं का हमारे जीवन में बहुत महत्व : हरविंद्र कल्याण
श्री गुरु ब्रह्मानंद आश्रम बणी पूंडरी में स्वामी बलेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के 83वें जन्मोत्सव के अवसर पर एक शाम गुरुओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं पूंडरी विधायक सतपाल जांबा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर दोनों नेताओं ने आश्रम में संतों और गुरुओं का आशीर्वाद लिया। हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने स्वामी बलेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के 83वें जन्मोत्सव की बधाई हुए कहा कि गुरुओं का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। गुरु ब्रह्मानंद जी ने हमेशा बेटियों की शिक्षा व पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर दिया था। उसी विचाराधारा, शिक्षाओं एवं पद्धतियों को गुरु बलेश्वरानंद जी महाराज आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अनुयायी शामिल हुए, जिन्होंने स्वामी जी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महात्मा दयानंद जी, पूंडरी नगर पालिका चेयरपर्सन बबली गोस्वामी, आश्रम प्रबंधक राजपाल, संदीप आर्य, भगवान देव, रकम सिंह, अनिल आर्य, राजकुमार वालिया, अमित कुमार, अक्षय पाल, छत्रपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।